एमएलए ने इस पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा-इस दल में शामिल

एमएलए ने इस पार्टी और विधायकी से दिया इस्तीफा-इस दल में शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हो रहे चुनाव से पहले चल रहे दल बदल के दौर में कांग्रेस विधायक ने शामिल होते हुए अपनी पार्टी से त्यागपत्र देने के साथ विधायकी भी छोड़ दी है। हालांकि पहले ही भगवा चोला धारण कर चुकी कांग्रेस एमएलए ने आज विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। दिमाग से काम लेने वाली कांग्रेस एमएलए ने विधायकी चली जाने की वजह से कांग्रेस की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दिया था।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में पार्टी को आखिरकार लिखित में झटका लग ही गया है। रायबरेली सदर सीट से कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देते हुए विधायक पद से भी अपना इस्तीफा दे दिया है। हालांकि वह पहले ही भगवा चोला धारण करते हुए बीजेपी के शिविर में शामिल हो चुकी थी, लेकिन एमएलए ने कांग्रेस की सदस्यता का त्याग नहीं किया था, क्योंकि ऐसा करने पर एमएलए की विधानसभा की सदस्यता भी चली जाती। अदिति सिंह की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे गए इस्तीफे में कहा गया है कि आपको अवगत कराना है कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करने का कष्ट करें। कांग्रेस एमएलए ने अपनी विधायकी छोड़ने के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है। अदिति ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि मैं सदन से अपने स्थान से दिनांक 19 जनवरी को अपराहन से पद का त्याग करती हूं।



epmty
epmty
Top