दर्जन भर गांव में पहुंचकर लोगों के सुख-दुख में शामिल हुए MLA मदन भैया, सुनी जन समस्याएं

जानसठ। स्थानीय डाक बंगले पर रालोद से खतौली विधायक मदन भैया ने पहुंच कर क्षेत्र के ग्रामीणों की जन समस्या को सुन उनके शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया ,एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन पर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
रविवार को डाक बंगले पर रालोद के खतौली विधायक मदन भैया द्वारा क्षेत्र से आए ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना इस दौरान विधायक द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को फोन कर अवगत कराया तथा शीघ्र ही समस्या का समाधान कर अवगत कराने को कहा गया। उन्होंने कहा क्षेत्र के लोगों की जन समस्याओं का समाधान करना ही मेरी प्राथमिकता रही है। इसके उपरांत विधायक मदन भैया पड़ोस के ही गांव सादपुर में ब्रेन हेमरेज से हुई 40 वर्षीय सदाकत पुत्र फारूक की मौत की सूचना पर गांव में पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके उपरांत गांव चित्तौड़ा में अलग-अलग तीन स्थानों पर गमगीन परिजनों को ढांढस बंधाया। इसके अलावा महेलकी सहित एक दर्जन अन्य गांवों में पहुंचकर लोगों के सुख-दुख में शरीफ हुए।इस दौरान हाजी आशु मलिक, चित्तौड़ा प्रधान सुभानी मास्टर साजिद राजपूत, जिला पंचायत सदस्य प्रदीप कसाना, मनोज कसाना आदि मौजूद रहे।