जनसभा के लिए टेंट लगवाकर नहीं दिए MLA ने पैसे- धरने पर कारोबारी

जनसभा के लिए टेंट लगवाकर नहीं दिए MLA ने पैसे- धरने पर कारोबारी

कासगंज। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली के लिए टेंट लगवाकर पांच साल बाद भी पैसे नहीं देने वाले मौजूदा विधायक एवं पटियाली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ टेंट कारोबारी ने अपने परिवार के साथ अपने घर के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है। धरने पर बैठे टेंट कारोबारी ने कहा है कि विधायक ने लगवाए गए टेंट का उसे पूरा पैसा नहीं दिया है।

बृहस्पतिवार को जनपद कासगंज की पटियाला विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक ममतेश शाक्य के खिलाफ अपने घर के बाहर परिवार के साथ धरने पर बैठे टेंट कारोबारी गोपाल अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि मौजूदा विधायक एवं बीजेपी प्रत्याशी ममतेश शाक्य ने वर्ष 2017 में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की रैली कराई थी जिसमें और उसके लिये साढे तीन लाख रूपये में एमएलए की ओर से उसे टेंट लगाने का ठेका दिया गया था। टेंट कारोबारी का आरोप है कि उसके अभी तक रैली में टेंट लगाने के विधायक ममतेश शाक्य के ऊपर अस्सी हजार रुपए बकाया है। जब भी वह उनके पास अपने बकाया पैसे मांगने जाता है तो एमएलए पैसे देने की बजाय उसके साथ अभद्रता करते हुए उल्टे उसे की बुरा भला कहते हैं। टेंट कारोबारी का आरोप है कि पैसे नहीं मिलने की वजह से उसे हार्ट अटैक भी हो चुका है। व्यापारी अब नाराज होकर भाजपा विधायक के खिलाफ अपने ही घर के बाहर धरना देकर बैठ गया है।

epmty
epmty
Top