MLA ने दलबदलु विधायकों को बताया नपुंसक- बोले पहन लो साड़ी चूड़ी

MLA ने दलबदलु विधायकों को बताया नपुंसक- बोले पहन लो साड़ी चूड़ी

नई दिल्ली। भारत राष्ट्र समिति के विधायकों के दल बदल करते हुए कांग्रेस के साथ चले जाने से पार्टी के खाली होने से आहत नेता ने भड़कते हुए दल बदल करके कांग्रेस में जाने वालों को चूड़ियां और साड़ी पहनने की सलाह दी है। विधायक की इस बात पर भडकी कांग्रेस नेता ने कैमरे के सामने चप्पल निकाल कर MLA को माफी मांगने को कहा है और विधानसभा अध्यक्ष से विधायक को निलंबित किए जाने की मांग की है।

भारत राष्ट्र समिति के विधायक पी कौशिक रेड्डी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर पार्टी छोड़कर जाने वाले विधायकों को नपुंसक बताते हुए कहा कि इन्हें साड़ी और चूड़ी पहन लेनी चाहिए। खुले तौर पर विधायकों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि तुम लोग पुरुष नहीं हो, इसलिए साड़ी और चूड़ी पहनकर घूमों। कथित तौर पर रेडी पर विधायकों को कोरियर से चूड़ियां भेजने के भी आरोप लगाए जा रहे हैं।

बीआरएस विधायक के बयानों पर भड़कीं कांग्रेस नेता शोभा रानी ने गहरा विरोध दर्ज कराते हुए पत्रकारों के सामने बातचीत के दौरान कैमरे के सामने उन्होंने हाथ में चप्पल निकाली और चूड़ी एवं साड़ी पहनने का बयान देने वाले विधायक से माफी मांगने की डिमांड की। उन्होंने रेडी के बयान को अपमानजनक करार देते हुए महिलाओं का अपमान करने वाले कौशिक रेड्डी जैसे नेताओं पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top