किसानों को लेकर बिगड़े मंत्री के बोल- किसी की बहू भागी किसी की बेटी

किसानों को लेकर बिगड़े मंत्री के बोल- किसी की बहू भागी किसी की बेटी

चंडीगढ़। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के मंत्री ने वापस हो चुके तीन कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से लाये गए तीन कृषि कानून का ऐसे किसान विरोध कर रहे हैं, जिनकी बीवियां और छोरियां भाग गई थी।

बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों को बेकार करार देते हुए कहा है कि ऐसे किसान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनकी बात उनकी पत्नियों भी नहीं सुनती है।

कृषि मंत्री इतने पर ही चुप नहीं रहे बल्कि उन्होंने कहा कि धरने पर ऐसे किसान बैठे रहते हैं, जिन पर पांच-पांच मुकदमे दर्ज हैं और उन्होंने उल्टे सीधे काम कर रखे हैं। इनमें से कई किसान तो ऐसे हैं जिनमें से किसी की बहू भाग गई है तो किसी की बेटी।

कृषि मंत्री का कहना है कि अब ऐसे लोग उनके पास आ रहे हैं और भाजपा से जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोगों के साथ हमने जोड़ने से साफ इनकार कर दिया है। मंत्री की ओर से दिए गए इस बयान को लेकर अब हरियाणा की राजनीति में भारी उबाल आया हुआ है।

epmty
epmty
Top