मंत्री का चल रहा था भाषण-रालोद ने हंगामा कर कहा पहले दो भुगतान

मंत्री का चल रहा था भाषण-रालोद ने हंगामा कर कहा पहले दो भुगतान

बागपत। यज्ञ हवन के साथ पेराई सत्र का शुभारंभ कराने के लिए पहुंचे गन्ना मंत्री जिस समय 14 दिन के बजाय किसानों को 10 दिन के भीतर गन्ने का भुगतान कराने की बात कह रहे थे, उसी समय मौके पर पहुंचे रालोद नेताओं ने बकाया चले आ रहे गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया। गन्ना मंत्री ने मिल अफसरों को समय से इंडेंट जारी कर गन्ने का बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को गन्ना मंत्री बागपत स्थित कोऑपरेटिव शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ कराने के लिए बागपत पहुंचे थे। गन्ना मंत्री लक्ष्मीनारायण ने यज्ञ में आहुति के बाद मिल के नये पेराई सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने मिल के अधिकारियों को किसानों का समय से इंडेंट जारी करने और बकाया भुगतान करने के निर्देश दिए। इसी बीच राष्ट्रीय लोकदल के नेता मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बकाया चले आ रहे गन्ने के भुगतान की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। शुगर मिल के गेट पर रालोद नेताओं के हंगामे से पुलिस फोर्स भी चौकन्ना हो गई। इस दौरान गन्ना मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में 14 दिन के बजाय 10 दिनों के भीतर किसानों को गन्ने का भुगतान किया जाएगा। उन्होंने लोकसभा चुनाव से पहले बागपत शुगर मिल के विस्तारीकरण का भी वादा किसानों से किया। उन्होंने कहा कि बागपत जनपद गन्ना किसानों का जिला है और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की कर्मभूमि भी है। देश में अगर कहीं भी किसी को गन्ने की खेती करनी है तो उन्हें बागपत में आकर यहां के किसानों से खेती करना सीखना होगा।

epmty
epmty
Top