अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर मंत्री ने किया वेब पोर्टल का शुभारंभ

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नन्दी' ने लखनऊ स्थित योजना भवन में 'अल्पसंख्यक अधिकार दिवस' के अवसर पर अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड की टर्म लोन व शैक्षिक ऋण योजना एवं मुस्लिम मुसाफिरखाना लखनऊ के वेब पोर्टल और मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
अल्पसंख्यक कैबिनेट मंत्री नंदी ने कहा कि आज का दिन अल्पसंख्यक समुदाय के लिए उनके अधिकार की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की बदौलत यह संभव हुआ है। प्रधानमंत्री जब भी किसी मंच पर होते हैं, देश में रहने वाले 130 करोड़ लोगों की बात करते हैं। उन्होंने 'सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास' का नारा सिर्फ नारा नहीं, वरन उक्त उद्देश्य देश के कोने-कोने में दिखाई पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कार्य कर रहे हैं। वे प्रदेश के 24 करोड़ लोगों को साथ लेकर चल रहे हैं। बिना किसी पक्षपात के सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक समुदाय, सभी वर्गों के लोगों को पहुंचाया जा रहा है। बेहद पारदर्शी ढंग से प्रदेश की अंतिम पंक्ति पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, सरकार की यही मंशा है और इसी के मद्देनजर कार्य किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विभागों में पारदर्शिता बनी रही, इसके लिए विभागीय अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसाफिरखाना जो कि जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़ा हुआ था, उसके विकास के लिए 1.30 करोड़ रुपये खर्च कर उसे नया रूप दिया गया है। अब घर बैठे मोबाइल से पोर्टल पर उसकी बुकिंग की जा सकती है। मुसाफिरखाने को और अधिक सुविधाओं से लैस करने के कार्य में अधिकारी लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने जिस तरह से कार्य को अंजाम दिया है, उसके लिए वे प्रशंसा के पात्र हैं।
मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के भाई-बहन आकर इसका फायदा ले सकते हैं। वहीं वेब पोर्टल का भी नवीनीकरण कर लोकार्पण किया गया है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही हैं, उनको पोर्टल पर देखा जा सकता है। साथ ही यह भी पता लगाया जा सकता है कि किस योजना में किस तरह से कितने प्रतिशत कार्य हुआ है। इसके अलावा किस योजना के लिए कितना रुपया आवंटित हुआ है और कितना खर्च हुआ है, इसकी भी जानकारी मिल सके, इसके लिए विभाग कार्यरत है। शीघ्र ही इसका भी क्रियान्वयन हो जायेगा।

उन्होंने बताया कि पिछले 13 वर्षों में जिन लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका था, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों के चलते, उन तक लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने बताया कि टर्म लोन योजना के तहत 572 लाभार्थियों को 8.55 करोड़ रुपये की धनराशि का वितरण किया गया है। वहीं शैक्षिक ऋण योजना के तहत 33 छात्र-छात्राओं को 70.50 लाख का वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को टर्मलोन के रूप में धनराशि दी गई है, वे समय से रुपया वापिस करें और अपना लेन-देना अच्छा रखें, इससे प्रदेश तरक्की के नये आयाम स्थापित करेगा। इस दौरान अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा, प्रमुख सचिव बीएल मीणा, विशेष सचिव जेपी सिंह, सयुंक्त निदेशक आरपी सिंह, सचिव हज कमैटी राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।