अदालत में पेश हुए मंत्री कपिलदेव-14 व 17 मार्च को होगी सुनवाई

अदालत में पेश हुए मंत्री कपिलदेव-14 व 17 मार्च को होगी सुनवाई

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी की पुत्री की बरामदगी को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए गए प्रदर्शन के मामले में मंत्री कपिल देव अग्रवाल आज अदालत में पेश हुए। लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण इस मामले में 14 एवं 17 मार्च की तिथि सुनवाई के लिए निर्धारित की गई है।

सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री कपिल देव अग्रवाल थाना शहर कोतवाली एवं थाना नई मंडी पर दर्ज दो अलग-अलग मामलों में विशेष एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए।

लेकिन आज अदालतों में वकीलों की हड़ताल के कारण कोई कामकाज नहीं होने की वजह से अब इस मामले की सुनवाई के लिए 14 एवं 17 मार्च की तिथि निर्धारित की गई है।

उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाली क्षेत्र मैं पिछले दिनों हुए प्रदर्शन के दौरान निषेधाज्ञा उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक समाजसेवी की बेटी की बरामदगी को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया गया था। जबकि एक और मामला भी इसी तरह का था।

epmty
epmty
Top