मंत्री अग्रवाल का प्रहार- बोले विपक्षी गठबंधन INDIA जनता के साथ धाेखा

मंत्री अग्रवाल का प्रहार- बोले विपक्षी गठबंधन INDIA जनता के साथ धाेखा

गोण्डा। उत्तर प्रदेश में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने विपक्षी महागठबंधन को धोखा करार देते हुये रविवार को कहा कि अगर विपक्ष पीएम का चेहरा तक प्रोजेक्ट नहीं कर सकता तो उसे आगामी लोकसभा चुनाव से अलग हो जाना चाहिये।

मंत्री नितिन अग्रवाल रविवार को गोण्डा नगर में स्थित श्रीरामजानकी धर्मशाला परिसर में एक व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अब केवल भारत के ही नहीं बल्कि विश्व के नेता के रूप में उभर रहे है l उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी से भाजपा का अस्सी सीटों पर परचम लहराने का दावा करते हुये व्यापारियों से बढ़चढ़ कर अहम भूमिका निभाने की अपील की।

मंत्री ने जी-20 सम्मेलन की सराहना करते हुये कहा कि आज पूरा विश्व भारत को सम्मान दे रहा है जबकि इतने बड़े आयोजन में कांग्रेस व सपा द्वारा अनर्गल टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने मंच को सम्बोधित करते हुये विपक्षी दलों पर जमकर सियासी प्रहार किया। और व्यापार जगत के लिये योगी सरकार द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों की चर्चा की।

वार्ता

epmty
epmty
Top