NC ACT में संशोधन से आप कार्यकर्ताओं में गुस्सा- दिया DM को ज्ञापन

NC ACT  में संशोधन से आप कार्यकर्ताओं में गुस्सा- दिया DM को ज्ञापन

सुल्तानपुर। दिल्ली सरकार के अधिकारों को खत्म करने के उद्देश्य से एनसी एक्ट में संशोधन कर दिल्ली सरकार की पूरी शक्ति केंद्र द्वारा उपराज्पाल को दिए जाने की कोशिशों से गुस्साए आप कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली सरकार के अधिकारों को खत्म करने के उद्देश्य से एनसी एक्ट में संशोधन कर दिल्ली सरकार की पूरी शक्ति केंद्र सरकार द्वारा उपराज्यपाल को दिए जाने के विरोध में जिला प्रभारी विनोद मिश्र के नेतृत्व में जिला कार्यालय पर इकट्ठा हुए। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ संदीप शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र संशोधन विधेयक के जरिए भाजपा उपराज्यपाल के माध्यम से पिछले दरवाजे से दिल्ली की जनता पर शासन करने की तैयारी कर रही है।

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित केंद्र सरकार संसद में एक बहुत ही अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक बिल लेकर आई है। जिसमें कहा गया है कि दिल्ली में उपराज्यपाल ही सरकार होंगे और मुख्यमंत्री को हर फाइल उपराज्यपाल के पास भेजनी होगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए एमसीडी उपचुनाव में जीरो सीट लाने वाली भाजपा अब पिछले दरवाजे से दिल्ली में सरकार चलाने के मंसूबे पाल रही है। बाद में आप कार्यकर्ताओं के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जिले में लगी धारा 144 के चलते जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि संविधान की रक्षा करते हुए राष्ट्रपति इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें। इससे पूर्व जिला कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में मौहम्मद आरिफ, तबरेज अहमद व राजेश कुमार को जिला प्रभारी विनोद मिश्र व डॉ संदीप शुक्ला ने पार्टी की टोपी पहना कर संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। इस मौके पर जिला महासचिव रामविलास तिवारी, सीवाईएसएस प्रदेशाध्यक्ष हंसराज दुबे, उपाध्यक्ष बृजेश प्रजापति, नगर अध्यक्ष मौहम्मद अख्तर, प्रदेश सचिव मकसूद मंसूरी, यूथ अध्यक्ष जीशान काजू, मीडिया प्रभारी वैभव श्रीवास्तव, अनुज दुबे, अनिल सिंह, अनिल कोरी, इशाक अहमद, मनीषा पांडे, विद्यावती निषाद, मुकेश कुमार, सुमन, संगीता, मंजू, सुलोचना, रामनारायण, विजय कुमार, अमरनाथ, आदर्श यादव, सुमित तिवारी, अभिषेक और दुर्गेश आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।









epmty
epmty
Top