कश्मीर में महबूबा फिर से की गई नजरबंद, घर के बाहर मोबाइल बंकर तैनात

कश्मीर में महबूबा फिर से की गई नजरबंद, घर के बाहर मोबाइल बंकर तैनात

श्रीनगर। आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक युवक के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जाने की तैयारी कर रही जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को प्रशासन की ओर से एक बार फिर से एहतियात के तौर पर नजरबंद कर दिया गया है। पुलिस बलों ने महबूबा मुफ्ती के घर के मुख्य दरवाजे को बंद करते हुए वहां पर एक मोबाइल बंकर की भी तैनाती कर दी है।

सोमवार को जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को प्रशासन की ओर से एक बार फिर से उस समय नजरबंद कर दिया गया है, जब पीडीपी प्रमुख आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान मारे गए एक युवक के परिजनों से मुलाकात करने के लिए जाने को तैयार हो रही थी। पिछले महीने की 24 अक्टूबर को सुरक्षाबलों की अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। पीडीपी के एक नेता ने अपनी पार्टी प्रमुख के नजरबंद किए जाने की जानकारी देते हुए बताया है कि वह शाहिद अहमद के परिवार से मिलने जाने वाली थी। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों की ओर से महबूबा मुफ्ती के घर के मुख्य दरवाजे को बंद करते हुए घर के बाहर एक मोबाइल बनकर तैनात कर दिया है। पीडीपी प्रमुख ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

जिन्होंने भारत पाकिस्तान के बीच में टी-20 मैच के दौरान कुछ कश्मीरियों द्वारा पाक टीम का समर्थन करने पर उनकी खाल उतारने की बात कही थी। महबूबा मुफ्ती अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता के एक ट्वीट का जवाब दे रही थी। गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखकर भेजा था, जिसमें पाकिस्तान का समर्थन करने वाले छात्रों पर लिए जाने वाले एक्शन में नरमी बरती जाने की मांग की गई थी।



epmty
epmty
Top