सीएम आवास पर हुई सांसदों की मीटिंग- चुनाव पर चर्चा

सीएम आवास पर हुई सांसदों की मीटिंग- चुनाव पर चर्चा

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर उत्तराखंड से भाजपा सांसदों की बैठक हुई जिसमें खुद मुख्यमंत्री भी शामिल रहे।

गौरतलब है कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर उत्तराखंड भाजपा के राज्यसभा एवं लोकसभा सांसदों की एक बैठक हुई। बताया जाता है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद भी शामिल हुए। मीटिंग में प्रदेश के विकास से संबंधित विषय पर इस मीटिंग में चर्चा हुई है। पुष्कर सिंह धामी ने जनप्रतिनिधियों से संवाद कर उनका फीडबैक लिया ताकि जिससे राज्य में विकास को और बेहतर ढंग से किया जा सके। सूत्रों का कहना है कि यह मीटिंग 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखी गई है, जिसमें प्लान किया गया है कि कैसे उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटों पर चुनाव जीते। इस मीटिंग में केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मंत्री अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कल्पना सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top