लोकतंत्र का आधार स्तंभ है मीडिया- शिवराज

लोकतंत्र का आधार स्तंभ है मीडिया- शिवराज

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मीडिया लोकतंत्र का आधार स्तंभ है। चौहान माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, रीवा परिसर के वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के विकास में सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। चाहे सड़कों का जाल हो, नहरों का निर्माण हो, सिंचाई की व्यवस्था हो, सोलर प्लांट लगाना हो, निवेश के लिए प्रयास करना हो।

उन्होंने इस परिसर का श्रेय जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल को देते हुए कहा कि उन्हीं की पहल के कारण ही पत्रकारिता के रीवा परिसर की परिकल्पना की गई और आज वो साकार हो रही है। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ख्याति देश में ही नहीं पूरे विश्व में है। यहाँ आज के दौर के बड़े-बड़े पत्रकारों का अध्ययन हुआ है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कई वर्षों से विंध्य क्षेत्र में आधुनिक और सुसज्जित मीडिया शिक्षण केंद्र की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। युवाओं और विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए भाजपा सरकार ने साल 2016 में रीवा में ये परिसर प्रारम्भ किया था। इस परिसर में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, बिहार, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों के विद्यार्थी आकर पढ़ाई कर रहे हैं। परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया स्टूडियो, कम्युनिटी रेडियो, कंप्यूटर लैब स्थापित किए गए हैं। विद्यार्थियों को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया या कम्युनिटी रेडियो हो, इसका व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है। रीवा परिसर के विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तरों के चैनलों और समाचार पत्रों में कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने विश्वास जताया कि विश्वविद्यालय का रीवा परिसर देश में मीडिया और कंप्यूटर शिक्षण का महत्वपूर्ण एवं प्रतिष्ठित केंद्र बनेगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वे जल्द ही भोपाल में स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि पूजन करने वाले हैं। लोकतंत्र का आधार स्तंभ मीडिया है।

वार्ता

epmty
epmty
Top