लोनी में दिखनी नहीं चाहिए मांस की दुकानें-यहां पर चाहिए रामराज्य

लोनी में दिखनी नहीं चाहिए मांस की दुकानें-यहां पर चाहिए रामराज्य

गाजियाबाद। अपनी बयानबाजी को लेकर समय-समय पर सुर्खियों में रहने वाले लोनी विधानसभा सीट पर निर्वाचित विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने एक बार फिर से अपनी बयानबाजी से राजनीति में गर्माहट पैदा कर दी है। उन्होंने कहा है कि उनके इलाके में कहीं पर भी मांस की दुकानें नहीं दिखनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव की मतगणना में जनपद गाजियाबाद के लोनी विधानसभा सीट से भाजपा के नंदकिशोर गुर्जर एक बार फिर से विधायक निर्वाचित हुए हैं। शनिवार को बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अधिकारियों को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उनके विधानसभा क्षेत्र लोनी इलाके में कहीं भी मांस की दुकानें नहीं दिखनी चाहिए। लोनी में हमें मांस की दुकानें नहीं बल्कि रामराज्य चाहिए। उन्होंने कहा है कि सेहत बनाने के लिए मेरे इलाके के लोग दूध पिए और घी खाएं तथा रोजाना दंड बैठक लगाएं। जिससे उनका शरीर और मस्तिष्क दोनों ही चुस्त और दुरुस्त बने रहे।

उल्लेखनीय है कि पिछली योजना में भी बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इलाके में मांस की दुकानों को लेकर अपनी काफी गतिविधियां दिखाई थी। जिसके चलते कई बार उन्होंने खुद इलाके में चलती मिली मांस की दुकानों को हंगामा करते हुए बंद करवा दिया था।

epmty
epmty
Top