नहीं हो सका एमसीडी मेयर का चुनाव- सदन में टूटे माइक, कुर्सी एवं टेबल

नहीं हो सका एमसीडी मेयर का चुनाव- सदन में टूटे माइक, कुर्सी एवं टेबल

नई दिल्ली। नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के अलावा 6 सदस्य के लिए शुरू हुआ मतदान का काम पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ गया है। मतदान के दौरान नामित सदस्यों को वोट का अधिकार दिए जाने को लेकर हुए हंगामे के दौरान दोनों पक्षों की ओर से माइक, कुर्सी एवं टेबल तोड़कर एक दूसरे के ऊपर फेंके जाने से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है।

शुक्रवार को दिल्ली नगर निगम के मेयर एवं डिप्टी मेयर के अलावा 6 सदस्यों के चयन के लिए मतदान हेतु शुरू की गई सदन की कार्यवाही आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के हंगामे की भेंट चढ़ गई है। नामित सदस्यों को शपथ ग्रहण कराने एवं उन्हें मतदान का अधिकार दिए जाने को लेकर भाजपा एवं आम आदमी पार्टी के पार्षदों के बीच की खिर्ची तलवारे जब आखिर तक भी शांत नहीं हुई और मतदान के जरिए मेयर डिप्टी मेयर तथा 6 सदस्यों का चुनाव संभव नहीं हो सका तो सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। हंगामे के दौरान सदन के भीतर आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद लगातार थोड़ी थोड़ी देर बाद एक दूसरे के साथ हाथापाई करते हुए उलझते रहे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि संविधान का अनुच्छेद 243 आर स्पष्ट रूप से मनोनीत सदस्यों को सदन में मतदान करने से रोकता है। बीजेपी द्वारा नामित सदस्यों को वोट दिलाने की कोशिश पूरी तरह से असंवैधानिक है।

epmty
epmty
Top