मेयर चुनाव में धांधली- अदालत के डर से बीजेपी के मेयर ने दिया इस्तीफा

मेयर चुनाव में धांधली- अदालत के डर से बीजेपी के मेयर ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़। धांधली में फंसे चुनाव के जरिए जीत हासिल कर नगर निगम के मेयर का पद कब्जाने वाले भाजपा नेता ने अदालत में सुनवाई से पहले ही इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के मामले को लेकर आज कोर्ट में सुप्रीम सुनवाई होनी है।

सोमवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के मेयर बने मनोज सोनकर ने इस मामले की कोर्ट में सुप्रीम सुनवाई होने से पहले ही मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे अरुण सूद ने मेयर द्वारा दिए गए इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा है कि मनोज सोनकर ने मेयर पद से इस्तीफा दे दिया है।

उधर आम आदमी पार्टी के तीन पार्षदों ने रविवार की देर रात राजधानी दिल्ली पहुंचकर भगवा चोला धारण करते हुए भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है। आम आदमी पार्टी की पार्षद पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरुचरणजीत सिंह काला को पार्टी के जनरल सेक्रेटरी विनोद तावडे द्वारा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।

अब सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ में भाजपा के मेयर निर्वाचित घोषित किए गए मनोज सोनकर के मामले को लेकर सुनवाई होनी है, अगर सुप्रीम कोर्ट दोबारा मेयर का चुनाव करवाने का आदेश देती है तो रविवार की देर रात हुए दलबदल के सहारे भाजपा की जीत लगभग तय होगी।

epmty
epmty
Top