मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर- याचिका दायर

मेयर चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर- याचिका दायर

नई दिल्ली। नगर निगम मेयर के चुनाव का मामला अब उच्चतम न्यायालय की दहलीज तक पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी की मेयर पद की कैंडिडेट शैली ओबराय ने इस संबंध में देश की सबसे बड़ी अदालत में अर्जी लगाते हुए गुहार लगाई है।


बृहस्पतिवार को मिल रही जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी की दिल्ली नगर निगम के लिए मेयर पद की प्रत्याशी शैली ओबरॉय की ओर से देश की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करके मांग उठाई है कि समय बद्ध तरीके से दिल्ली में मेयर पद का इलेक्शन कराया जाए।


यह भी जानकारी मिल रही है कि शुक्रवार को देश की सर्वोच्च अदालत आम आदमी पार्टी की कैंडिडेट शैली ओबरॉय की इस याचिका पर सुनवाई कर सकती है। उल्लेखनीय है कि राजधानी दिल्ली में नगर निगम के मेयर का चुनाव दो बार स्थगित किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव नहीं हो पाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार बता रही है तो भारतीय जनता पार्टी भी आरोप लगा रही है कि आम आदमी पार्टी मेयर इलेक्शन से दूर भाग रही है।


epmty
epmty
Top