दिल्ली चुनाव में मायावती का हाथी बना मेमना-68 सीटों पर जमानत जब्त

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनाकर दिल्ली की गद्दी पर कब्जा करने के सपने देखने में लगी यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को दिल्ली विधानसभा चुनाव में जोर का झटका लगा है। बहुजन समाज पार्टी के 68 उम्मीदवारों की इतनी बुरी दुर्गति हुई है कि वह अपनी जमानत बचाने लायक भी वोट हासिल नहीं कर सके हैं।
राजधानी दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में ताल ठोकने वाली उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी के लिए इलेक्शन सबसे बड़े घाटे का सौदा साबित हुआ है।
पूरे जोर-शोर के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में उतरकर किंग मेकर की भूमिका के सपने देखने वाली बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों की इतनी बुरी दुर्गति हुई है कि 68 उम्मीदवार अपनी जमानत भी बचाने में कामयाब नहीं हो सके हैं।
हरियाणा चुनाव के बाद अब दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में जीरो पर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी ने राजधानी दिल्ली की 48 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन राष्ट्रीय पार्टी बनाकर दिल्ली की सत्ता पर कब्जा करने का सपना देखने वाली बसपा को 0.58 प्रतिशत ही वोट मिले हैं।
बसपा के मुकाबले ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लमीन यानी एआईएमआईएम उससे ज्यादा वोट हासिल करने में कामयाब रही है, उसके पांच उम्मीदवारों ने ही दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ा है और वह 0.78% वोट पाने में कामयाब रहे हैं।