चुनाव में पहली बार प्रकट हुई मायावती रैली में बोली- BJP एवं कांग्रेस..

चुनाव में पहली बार प्रकट हुई मायावती रैली में बोली- BJP एवं कांग्रेस..

सहारनपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर पहली बार रैली के जरिए प्रकट हुई भाजपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि हमारी पार्टी किसी भी विरोधी दल के साथ गठबंधन करके इलेक्शन नहीं लड़ रही है, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की कथनी एवं करनी एक जैसी ही है। जिससे साफ तौर पर प्रतीत हो रहा है कि भारतीय जनता पार्टी इस बार केंद्र की सत्ता में वापस आने वाली नहीं है।

रविवार को जनपद सहारनपुर के नागल में अंबेडकर जयंती के मौके पर आयोजित की गई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोक लुभावन घोषणा पत्र जारी किया गया है, लेकिन मतदाताओं को इस चुनावी घोषणा पत्र या भाजपा के लालच में नहीं आना है। क्योंकि हमारी पार्टी किसी भी मामले में कोई बात कहने पर कम और काम करने में ज्यादा विश्वास रखती है। इसलिए बहुजन समाज पार्टी की ओर से कभी भी घोषणा पत्र जारी नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश में चार मर्तबा हमारी सरकार रह चुकी है और बगैर घोषणा पत्र के ही हमने पब्लिक को काम करके दिखाया है। मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र की तमाम एजेंसियों का राजनीतिकरण करके रख दिया है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रैली के दौरान कैराना लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी श्रीपाल राणा और सहारनपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी माजिद अली के समर्थन में पब्लिक से वोट देने की अपील की।

epmty
epmty
Top