हंगामा काट रहे बीजेपी एमएलए को टांगकर सदन से बाहर ले गए मार्शल

हंगामा काट रहे बीजेपी एमएलए को टांगकर सदन से बाहर ले गए मार्शल

पटना। सदन के भीतर हंगामा काट रहे बीजेपी के एमएलए जब दी गई चेतावनी के बावजूद शांत नहीं हुए तो स्पीकर की ओर से जारी किए गए फरमान के बाद मार्शल हंगामा काट रहे बीजेपी एमएलए को टांगकर सदन से बाहर ले गए। स्पीकर के इस फरमान का भारतीय जनता पार्टी की ओर से विरोध किया गया है।

बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक जीवेश मिश्रा को स्पीकर के आदेश पर मार्सेलो द्वारा सदन से बाहर कर दिया गया है। बुधवार को बजट सत्र के आखरी दिन जब सदन में जमकर हंगामा मच रहा था और भारतीय जनता पार्टी की ओर से कई मुद्दों को लेकर सरकार की घेराबंदी की जा रही थी तो सदन में हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने एक आदेश जारी किया और विरोध प्रकट कर रहे भारतीय जनता पार्टी के विधायक विवेक मिश्रा को सदन से बाहर निकलवा दिया। विधानसभा स्पीकर की ओर से दिए गए आदेशों के बाद पहुंचे मार्शल विधायक जीवेश मिश्रा को टांगकर सदन से बाहर ले गए।

इस मामले को लेकर अब सियासी घमासान मचा हुआ है। भारतीय जनता पार्टी स्पीकर द्वारा अंजाम दी गई इस कार्यवाही को लेकर अब हमलावर हो गई है। स्पीकर के आदेश के बाद हुई कार्यवाही के उपरांत भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने सदन से वाकआउट किया और बाहर चले गए। हंगामे के मद्देनजर सदन की कार्यवाही को स्पीकर द्वारा अपराहन 2:00 बजे तक के लिए अब स्थगित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top