मतगणना से पहले ही शुरू हुई जोड़ तोड़-निर्दलीयों पर इस दल की गिद्धदृष्टि

मतगणना से पहले ही शुरू हुई जोड़ तोड़-निर्दलीयों पर इस दल की गिद्धदृष्टि

देहरादून। देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर एवं उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव की 10 मार्च को हो रही मतगणना की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। लेकिन मतगणना शुरू होने और उसके परिणाम आने से पहले ही भाजपा की ओर से उत्तराखंड में अंदर खाने जोड़-तोड़ के माध्यम से सरकार बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। जिताऊ माने जाने वाले दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री से मुलाकात करते हुए जोड़-तोड़ की राजनीति और सरकार को हवा दे दी है।

दरअसल उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्य में दोबारा से पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया जा रहा है। लेकिन एक्जिट पोल व पार्टी नेतृत्व के भीतर अंदर ही अंदर कहीं ना कहीं सत्ता जाने का खौफ आलाकमान को भीतर ही भीतर खाये जा रहा है। जिसके चलते अंदर खाने भाजपा की ओर से जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू करते हुए सरकार बनाने की तैयारियां भी आरंभ कर दी गई है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा काफी गर्म हो रही है कि जिताऊ माने जा रहे दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से मुलाकात की है। एक निर्दलीय प्रत्याशी ने इस मुलाकात की बाकायदा पुष्टि भी की है।

बताया जा रहा है कि जोड़-तोड़ की राजनीति में माहिर माने जाने वाले भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय की ओर से मतगणना होने से पहले ही राजधानी देहरादून में अपना डेरा जमा लिया गया है। उनके राजधानी पहुंचने के बाद से राज्य के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के भीतर खासी खलबली मची हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से लेकर कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी कैलाश विजयवर्गीय की सक्रियता पर अपनी गंभीर चिंताएं जाहिर की है।

epmty
epmty
Top