पेंतरेबाजी नहीं आई काम- शैली ओबराय के हाथों बीजेपी ने झेली हार

पेंतरेबाजी नहीं आई काम- शैली ओबराय के हाथों बीजेपी ने झेली हार

नई दिल्ली। म्युनिसिपल कारपोरेशन दिल्ली के लिए हुए पार्षदों के इलेक्शन के बाद मेयर, डिप्टी मेयर तथा 6 सदस्यीय कमेटी के चुनाव में हंगामा करते हुए पेतरेबाजी दिखाने वाली बीजेपी की आज सदन में नहीं चल पाई है। आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबराय ने मेयर पद के लिए हुए चुनाव में बीजेपी की रेखा गुप्ता को हरा दिया है। मेयर निर्वाचित हुई शैली ओबरॉय के पक्ष में 150 वोट पड़े हैं।

बुधवार को हुए मेयर के चुनाव में राजधानी दिल्ली में पहली बार आम आदमी पार्टी ने मेयर के पद पर जीत हासिल की है। आज हुए मतदान के दौरान पड़े वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी की शैली ओबराय को 150 वोट हासिल हुए हैं।

उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हराकर मेयर पद पर जीत हासिल की है। चुनाव में कुल 241 पार्षदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया था। कांग्रेस के 9 पार्षद इलेक्शन का बहिष्कार करते हुए सदन से बाहर चले गए थे।

मेयर पद के लिए आम आदमी पार्टी की शैली ओबरॉय और भारतीय जनता पार्टी की रेखा गुप्ता के बीच मुकाबला था, हालांकि तीसरी कैंडिडेट के तौर पर आम आदमी पार्टी की आशु ठाकुर भी मैदान में थी। तीन बार मेयर का इलेक्शन स्थगित होने के बाद बुधवार को सवेरे 11:20 पर शुरू हुआ मतदान तकरीबन 2 घंटे तक चला।

epmty
epmty
Top