महुआ मोइत्रा संसद से लॉगआउट- पैसे लेकर पूछे थे सवाल
नई दिल्ली। कैश एंड क्वेरी यानी पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोइत्रा आज लोकसभा से लॉग आउट कर दी गई है। यानी लोकसभा में पारित प्रस्ताव को बहुमत से स्वीकार करते हुए महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है।
शुक्रवार को पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के एक बड़े मामले में तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा की सदस्यता से लॉग आउट कर दिया गया है।
पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले की जांच करने वाली एथिक्स कमैटी द्वारा आज लोकसभा को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में तृणमूल कांग्रेस की संसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता समाप्त किए जाने की सिफारिश की गई थी।
एथिक्स कमेटी की जांच रिपोर्ट और सिफारिश को लेकर लोकसभा में प्रस्ताव पारित किया गया जिसे बहुमत से स्वीकार करते हुए महुआ मोईत्रा की लोकसभा की सदस्यता खत्म कर दी गई है।
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा को बोलने का मौका नहीं मिला।