लोकसभा चुनाव 2024- AAP ने भी घोषित किए उम्मीदवार- इन्हें दिए टिकट

लोकसभा चुनाव 2024- AAP ने भी घोषित किए उम्मीदवार- इन्हें दिए टिकट

चंडीगढ़। लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब की लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी ने पंजाब की आठ लोकसभा सीटों के अपने उम्मीदवारों के नाम उजागर किए हैं।

बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री डॉक्टर संदीप पाठक ने पंजाब की लोकसभा सीटों को लेकर पार्टी के आठ उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। आम आदमी पार्टी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में अमृतसर लोकसभा सीट से कुलदीप सिंह धालीवाल को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। खादुर साहिब लोकसभा सीट से लालजीत सिंह भुल्लर को आम आदमी पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है। जालंधर लोकसभा सीट पर आम आदमी पार्टी द्वारा सुशील कुमार रिंकू को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।

फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट पर गुरप्रीत सिंह को इलेक्शन लड़ने का मौका दिया गया है। फरीदकोट लोकसभा सीट पर करमजीत अनमोल आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

भटिंडा लोकसभा सीट पर गुरमीत सिंह खुदलान आम आदमी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ेंगे। संगरूर लोकसभा सीट पर गुरमीत सिंह को आम आदमी पार्टी द्वारा अपना प्रत्याशी बनाया गया है। पटियाला लोकसभा सीट पर डॉक्टर बलबीर सिंह अपने प्रतिद्वंदियों को परेशान करने का काम करेंगे।

epmty
epmty
Top