शनिवार-रविवार को रहेगा लॉकडाउन

मुंबई । मुंबई पुलिस ने एक आदेश जारी करके कहा है यहाँ रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा और सप्ताहांत में शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक लॉकडाउन रहेगा।
पुलिस उपायुक्त (संचालन) एस चैतन्य ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की जो 30 अप्रैल तक लागू रहेगी। पुलिस ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए सभी को मास्क पहनना और सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी बनाये रखना अनिवार्य है। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
देश में कोरोना वायरस का सबसे अधिक कहर महाराष्ट्र में दिख रहा है, पिछले दो सप्ताह में राज्य में सबसे अधिक 57 प्रतिशत कोरोना वायरस संक्रमण के मरीज पाये गये और देश के 47 प्रतिशत मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुयी है।

Next Story
epmty
epmty