बीजेपी में शामिल होते हैं सांसद एवं विधायक की जान को हुआ खतरा

बीजेपी में शामिल होते हैं सांसद एवं विधायक की जान को हुआ खतरा

नई दिल्ली। देश में रामराज्य लाने का झंडा बुलंद कर रही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होते ही सांसद और विधायक की जान को खतरा पैदा हो गया है। जिसके चलते विधायक एवं सांसद को वाई कैटेगरी की सुरक्षा देते हुए इन दोनों के घरों पर अब स्टैटिक गॉर्ड्स लगाए गए हैं।

दरअसल आम आदमी पार्टी के जालंधर सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगूराम ने राजधानी दिल्ली पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर देश की भगवाधारी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। भारतीय जनता पार्टी केंद्र तथा देश के कई राज्यों में सत्तारूढ़ है और भाजपा अपने राज में देश के भीतर राम राज्य स्थापित होने की बात कहती है। ताकि देश के नागरिक कहीं भी बिना किसी डर अथवा भय के आ जा सके।

लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भाजपा में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के सांसद और विधायक को भगवाधारी पार्टी में जाते ही जान का खतरा पैदा हो गया है, जिसके चलते गृह मंत्रालय ने विधायक एवं सांसद की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाते हुए दोनों को वाई कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की है। जिसके चलते आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर दोनों को ही वाई कैटेगरी की सुरक्षा के अंतर्गत सीआरपीएफ के कमांडो दोनों को सुरक्षा देंगे।

इसके तहत कुल 8 सुरक्षा कर्मी सांसद और विधायक की सुरक्षा में तैनात रहेंगे। इनमें पांच आर्म्ड स्टैटिक गार्डस विधायक एवं सांसद के घर पर लगाए गए हैं। साथ ही तीन शिफ्ट में तीन पीएसओ सुरक्षा प्रदान करेंगे।

epmty
epmty
Top