सेना भर्ती को लेकर रक्षामंत्री को भेजी चिटठी- प्रियंका ने लिखी ऐसी ऐसी बात

सेना भर्ती को लेकर रक्षामंत्री को भेजी चिटठी- प्रियंका ने लिखी ऐसी ऐसी बात

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी भेजकर सेना भर्ती शुरू कराने की मांग उठाई है। चिट्ठी में वर्ष 2020 के जनवरी माह की एनरोलमेंट लिस्ट और कई अन्य परिक्षाओं के मुददों को उठाते हुए युवाओं को राहत देने की बात कही है।

मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना भारत के हर युवा का सपना होता है। इसके लिए देश के लाखों युवा वर्ष भर कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते हैं। लेकिन देश भर के तमाम युवाओं के सेना में भर्ती को लेकर सपने पर लगातार ग्रहण लग रहा है। उन्होंने कहा है कि वायु सेना में वर्ष 2020 के जनवरी माह में सैनिक की भर्ती के लिए नवंबर 2020 को परीक्षा आयोजित की गई थी। उसका परिणाम भी नवंबर माह में ही आ गया था। सभी टेस्ट हो जाने और प्रोविजन सिलेक्शन लिस्ट आ जाने के बावजूद अभी तक चयनित बच्चों की एनरोलमेंट लिस्ट जारी नहीं की गई है। इस भर्ती से जुड़े युवाओं का कहना है कि एनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की तिथि को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है।


इसके अलावा वायु सेना में सैनिकों की भर्ती की एक और परीक्षा जुलाई 2021 में ली गई थी। जिसमें लाखों युवाओं ने हिस्सेदारी की थी। इसका परिणाम अगस्त 2021 में आना था। लेकिन अभी तक इसका परिणाम जारी नहीं हुआ है। वर्ष 2021 के जुलाई माह में हुई भर्ती का परिणाम जारी कर आगे की प्रक्रिया को शुरू कर बच्चों को राहत पहुंचानी चाहिए।

चिट्ठी में आगे कहा है कि लाखों युवा दौड़, नियमित व्यायाम एवं अन्य माध्यमों से सेना भर्ती की तैयारी में लगे हुए हैं, लेकिन पिछले कई सालों से देश में सेना की भर्ती नहीं आई है। सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा भर्ती शुरू नहीं होने से परेशान हैं। इसके अलावा लंबे समय से सेना में भर्तियों के नहीं आने एवं परिणामों के जारी नहीं होने तथा नियुक्तियों में देरी होने के चलते कई योग्य युवाओं की उम्र निकल रही है। सेना में भर्ती के लिए एक निश्चित समय सीमा के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 2 साल की छूट दी जानी चाहिए।


प्रियंका गांधी की ओर से रक्षा मंत्री को लिखी गई चिट्ठी में बताया गया है कि वर्ष 2021 के दिसंबर माह में केंद्र सरकार की ओर से लोकसभा में दिए गए जवाब में सेना में सवा लाख पद खाली होने की बात कही गई है। इस तरह एक तरफ जहां सेना में लाखों पद खाली पड़े हैं वहीं सेना भर्ती के परिणामों एवं प्रक्रिया में देरी वह सालों साल भर्ती नहीं आने से लाखों युवा कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी निराश है।

प्रियंका गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उम्मीद जताई है कि वह भर्तियों से जुड़े इन सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए सेना भर्ती शुरू कराने और परिक्षाओं के परिणाम तथा उनमें चयनित बच्चों को तैनाती देने की बाबत अविलंब आवश्यक कदम उठाएंगे।

epmty
epmty
Top