बहुमत साबित करने से पहले ही छोड़ा मैदान-विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

बहुमत साबित करने से पहले ही छोड़ा मैदान-विधानसभा अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले स्पीकर ने अपने पद से इस्तीफा देने से मना कर दिया था। जिसके चलते विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था।

बुधवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने विधानसभा के भीतर फ्लोर टेस्ट से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उधर विधानसभा में भारी हंगामे की स्थिति को देखते हुए सदन की कार्रवाई आज दोपहर 2.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा है कि राज्य में नई सरकार के गठन के बाद मैं खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे देता। लेकिन मुझे पद से हटाने की कोशिशें शुरू कर दी गई। मेरे ऊपर सदस्यों ने मनमानी करने एवं तानाशाही करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

उन्होंने कहा है कि जब नई सरकार का राज्य के गठन हो रहा था। उसी समय 9 अगस्त को ही विधानसभा सचिव को मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की सूचना दे दी गई थी। इसलिए मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया था ताकि सदन के भीतर में इसे लेकर अपना जवाब दे सकूं।

Next Story
epmty
epmty
Top