BJP कार्यालय पर अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज-की गई ठंडे पानी की बौछारे

BJP कार्यालय पर अभ्यर्थियों पर हुआ लाठीचार्ज-की गई ठंडे पानी की बौछारे

लखनऊ। 97 हजार शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे अभ्यर्थियों के ऊपर पुलिस और पीएसी ने वाटर कैनन का इस्तेमाल करते हुए लाठीचार्ज भी किया। अभ्यर्थी अभी तक इको गार्डन में जुटे हुए हैं।

सोमवार को 97000 शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पहुंचे। उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों से भाजपा कार्यालय के सामने पहुंचे अभ्यर्थियों ने नई शिक्षक भर्ती जारी किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान अभ्यर्थियों की ओर से भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। मौके पर जमा पुलिस और पीएसी ने भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को राजधानी के इको गार्डन पहुंचकर वहां पर प्रदर्शन करने के लिए कहा। लेकिन अभ्यर्थी भाजपा कार्यालय पर ही धरना प्रदर्शन करने के लिए अड़े रहे। काफी देर तक चली जद्दोजहद के बाद जब अभ्यर्थी नहीं माने और भाजपा दफ्तर के सामने की प्रदर्शन करते रहे तो पुलिस और पीएसी ने उनके खिलाफ वाटर कैनन का इस्तेमाल कर दिया। इसके बाद भी जब अभ्यर्थी वहीं पर जमे रहे तो पुलिस ने लाठियां उठाई और अभ्यर्थियों के ऊपर भांज दी, जिसे मौके पर भगदड़ सी मच गई। पुलिस द्वारा भाजपा कार्यालय के सामने से खदेड़े जाने के बाद अब अभ्यर्थी इको गार्डन में जाकर डट गये हैं। अभ्यर्थियों की ओर से अब नारा लगाया गया है कि कोर्ट कचहरी नहीं जाना है-योगी से ही न्याय पाना है।



epmty
epmty
Top