लल्लू की विपक्ष को ललकार- अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

लल्लू की विपक्ष को ललकार- अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश के जनपद व सीएम योगी आदित्यनाथ की कर्मभूमि पर सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित सपा मुखिया अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कसते हुए कहा है कि यह लोग वह जो घर में बैठकर चुनाव लड़ना चाहते है। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी जनता को न्याय दिलाने का कार्य कर रही है।

अजय कुमार लल्लू ने अपने सम्बोधन में कहा है कि प्रियंका गांधी आप संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं भावुक इसलिये हूं कि संगठन का एक-एक पदाधिकारी अपने ताकत का अहसास कराने के लिये यहां एकत्रित है। उन्होंने कहा है कि कुशीनगर और देवरिया चीनी का कटोरा कहा गया है लेकिन उस चीनी के कटोरे को भाजपा, सपा और बसपा ने बेच दिया। उन्होंने कहा कि जब माननीय प्रधानमंत्री जी आये थे और कहा था कि चीनी मिली चालू चलाने का काम करूंगा और वो आज तक नहीं चला है। उन्होंने योगी पर तंज कसते हुए कहा है कि वह शंत है वह मंहत है लेकिन वह केवल झूठ बोलते है। यह बुनकरों का क्षेत्र है और भाजपा के लोग बड़े-बड़े वादे करते हैं। लेकिन वह सब निराश है। मुख्यमंत्री जी विकास की बात करते हैं कि योगी आदित्यनाथ जी आपने कौन-सा विकास किया है।

अजय कुमार लल्लू ने कहा कि रेलवे का निर्माण, संतकबीर नगर में कम्बल का उद्योग लगाने का काम किया था लेकिन मुख्यमंत्री जी आप बता दीजिये आपने कौन-सा काम किया है। उन्होंने कहा कि नाली को ऊपर और सड़क का नीचा करने का काम इस सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि गरीबी के क्षेत्र में सरकार ने कुछ नहीं किया है। एक विपक्ष के नेता है वह कह रहे हैं कि हमारी सरकार आ रही है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि उन्नाव और हाथरस की बेटी के साथ अन्याय हुआ तो उन्हें न्याय दिलाने के लिये किसने लड़ाई लड़ी। लखीमपुर में किसानों की निर्मम हत्या हुई, उसकी लड़ाई किसने लड़ी। उन्होंने कहा कि लड़ने वाले का नाम प्रियंका गांाधी है और घर बैठकर चुनाव लड़ने वाले का नाम अखिलेश और मायावती है। उन्होंने कहा कि आप इस लंकारूपी रावण का जलाने के लिये आगे आईये, हम तुम्हारे साथ हैं।



epmty
epmty
Top