लखीमपुर हिंसा-संसद में हंगामा, गृहराज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

लखीमपुर हिंसा-संसद में हंगामा, गृहराज्यमंत्री के इस्तीफे की मांग

नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में हुई हिंसा के मामले को लेकर संसद के भीतर विपक्षी सांसदों ने हंगामा खड़ा कर दिया है। राहुल गांधी की ओर से इस मुद्दे पर दिए गए स्थगन नोटिस पर विपक्षी दलों की ओर से हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की गई है। हंगामा खड़ा होने के बाद लोकसभा की कार्यवाही को अपराहन 2.00 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले को लेकर हंगामा संसद में खड़ा कर दिया गया है। विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से जोरदार नारेबाजी करते हुए गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के इस्तीफे की मांग की गई। लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से संसद में स्थगन नोटिस दिया गया है। उन्होंने नोटिस में कहा है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने सोची समझी साजिश करार दिया है। सरकार को अब इस मामले में शामिल मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू के पिता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त करना चाहिए। हम सरकार से पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग करते हैं। विपक्षी दलों के सांसदों की ओर से हंगामे के दौरान लोकसभा के भीतर गृह राज्य मंत्री इस्तीफा दो के नारे भी लगाए गए। विपक्षी दलों का हंगामा होते ही लोकसभा की कार्यवाही को अपराहन 2.00 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। उधर एक दर्जन सांसदों के निलंबन को रद्द किए जाने की मांग को लेकर विपक्ष की ओर से राज्यसभा में भी हंगामा किया गया है। लिहाजा राज्य सभा को दोपहर 2.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।



epmty
epmty
Top