कुल हिंद जमीयत उल कुरैश ने मेरठ के लोगों को दिया निमंत्रण

कुल हिंद जमीयत उल कुरैश ने मेरठ के लोगों को दिया निमंत्रण

मेरठ। कुरैशी समाज की समस्याओं के समाधान के लिए तेजी से काम कर रही संस्था कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) के पदाधिकारियों ने 21 नवंबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के लिए मेरठ के महत्वपूर्ण लोगों को निमंत्रण पत्र देकर उनको कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया ।


गौरतलब है कि कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) ने दिल्ली के इस्लामिक कल्चर सेंटर में 21 नवंबर 2021 को समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, समाज के उत्थान के लिए काम करने एवं कुरैशी समाज के जिम्मेदार लोगों का एक कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुल हिंद जमीयत उल कुरैश (एक्शन कमेटी) के उत्तर भारत के कन्वीनर सलीम कुरैशी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनोबर अली एडवोकेट, दिल्ली कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आशक़ीन कुरैशी व इमरान कुरैशी एडवोकेट, सलीम कुरैशी दिल्ली प्रदेश के महासचिव ने मेरठ के सम्मानित लोगों पूर्व सांसद हाजी शाहिद अखलाक, उनके भाई राशिद अख़लाक़, नसीम कुरैशी कांग्रेस नेता, यामीन कुरैशी जो भैय्याजी रशीदुद्दीन कुरैशी के साथ काम करते थे, आयशा कुरैशी एडवोकेट, हाजी खान कुरैशी, पूर्व मंत्री हाजी याकूब के पुत्र फिरोज कुरैशी उर्फ भूरा को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण पत्र दिया।


मेरठ के पूर्व सांसद शाहिद अखलाक ने कुल हिन्द जमीयत उल कुरैश के पदाधिकारियों को भरोसा दिलाया कि वह आपके संगठन में कोई पद तो नही लेंगे मगर सरपरस्त के तौर पर संगठन के लिए काम करने के लिए तैयार है। वह खुद और उनके जितने साथी हैं, वह सब आपकी संस्था के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने को तैयार है। कमेटी के पदाधिकारियों ने जमीयत उल कुरैश के पदाधिकारियों ने सभी से आग्रह किया कि वह कार्यक्रम में जरूर सम्मिलित हो, इसके साथ साथ पदाधिकारियों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों से भी सभी को अवगत कराया।




epmty
epmty
Top