क्रांतिसेना ने भरी हुंकार-31 दिसंबर को करायेगी शिवलिंग की स्थापना

क्रांतिसेना ने भरी हुंकार-31 दिसंबर को करायेगी शिवलिंग की स्थापना

मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक के स्थित बाजार के बाहर सडक किनारे खडे पेड को उखाडकर उसके नीचे रखे रखे शिवलिंग को क्षतिग्रस्त किये जाने के मामले को लेकर सक्रिय क्रांतिसेना ने हुंकार भरते हुए उसी स्थान पर आगामी 31 दिसंबर को शिवलिंग की स्थापना की बात कही है।

बुधवार को क्रांति सेना कार्यालय पर 31 दिसंबर के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में गत दिनों महावीर चौक पर स्थित प्राचीन पीपल के वृक्ष को काटने व वहां मौजूद शिवलिंग को खंडित किया जाने के बाद क्रांति सेना द्वारा 31 दिसंबर को पुनः शिवलिंग की स्थापना की बात दोहराई गई। पार्टी कार्यालय पर संगठन के पूर्व जिला प्रभारी एवं पूर्व जिला महासचिव राजेश कश्यप ने भाजपा जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए कहा कि जहां मोदी जी और योगी जी मंदिर मंदिर की रट लगाकर एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता पर कब्जा बरकरार रखने की जुगल में है, वहीं स्थानीय भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि क्षतिग्रस्त शिवलिंग के आरोपियों को तो बचा ही रहे हैं, साथ ही शिवलिंग की पुनः स्थापना नहीं होने देने का प्रयास कर रहे हैं।



क्रांति सेना के पूर्व जिला महासचिव देवेंद्र चौहान एवं पूर्व नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने कहा कि यदि 31 दिसंबर को क्रांति सेना द्वारा शिवलिंग की स्थापना कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश हुई तो भाजपा के जनप्रतिनिधियों को आगामी विधानसभा चुनाव में परिणाम भुगतने एवं क्रांति सेना के विरोध झेलने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को 31 दिसंबर के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, आनंद प्रकाश गोयल, शरद कपूर, देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप, लोकेश सैनी ,अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, आलोक अग्रवाल, गौरव गर्ग, संजय चौधरी, नरेंद्र ठाकुर, अरविंद प्रजापति, आशीष मिश्रा, बसंत कश्यप, मंगतराम, भुवन मिश्रा, शैलेंद्र शर्मा, प्रदीप कोरी, जॉनी पंडित, ललित रोहिल्ला, उज्जवल पंडित, बाबूराम जाटव ,रविंदर सैनी ,प्रदीप जैन ,गोपी वर्मा ,सौरव रॉय, आदित्य कश्यप, हेम कुमार , अमित कश्यप, उपस्थित रहे।




epmty
epmty
Top