माथा टेक बोले किरोड़ी लाल- जिस पर होगी बालाजी की कृपा वही होगा CM

दौसा। मेहंदीपुर बालाजी के दरबार में मात्था टेकने के लिए पहुंचे सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक एवं राजस्थान के दिग्गज भाजपा नेताओं में शुमार डॉक्टर किरोडी लाल मीणा बालाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना करने के बाद कहा है कि जिस पर बालाजी महाराज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कृपा होगी, वही राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनेगा।
भारतीय जनता पार्टी के सवाई माधोपुर विधानसभा सीट से विधायक एवं राजस्थान के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने शनिवार की देर रात दोसा जनपद के मेहंदीपुर बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन किए और राज्य में खुशी की कामना की।
बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए पहुंचे विधायक मीणा को मंदिर के पुजारी ने बालाजी महाराज का टीका लगाकर उनकी अगवानी की और ट्रस्ट के सचिव एम के माथुर ने उन्हें बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की।
बालाजी महाराज का दर्शन पूजन करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुए डॉक्टर किरोडी लाल मीणा ने कहा कि बालाजी मंदिर मेरे गृह जनपद में आता है, इसलिए दर्शन पूजन करने के लिए यहां पर आता रहता हूं।
मुख्यमंत्री बनाये जाने के सवाल पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बालाजी महाराज की कृपा रहेगी, वहीं राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री बनेगा और यह कृपा पता नहीं किस पर हो जाए?
इस दौरान उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की रेस से बाहर बताया।