खतौली उपचुनाव- रालोद प्रत्याशी के पर्चे पर लटकी तलवार- हो सकता है..

खतौली उपचुनाव- रालोद प्रत्याशी के पर्चे पर लटकी तलवार- हो सकता है..

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और आजाद समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले मदन गोपाल उर्फ मदन भैया के पर्चे पर संशय की तलवार लटक गई है। भाजपा नेता की ओर से की गई शिकायत में रालोद प्रत्याशी के पर्चे में कई त्रुटियां होने का आरोप लगाते हुए रिटर्निंग अफसर के सामने आपत्ति दर्ज कराई गई है। इन त्रुटियों के आधार पर रालोद प्रत्याशी के नामांकन को निरस्त किए जाने की मांग को लेकर अब सियासी हलकों में हलचल शुरू हो गई है।

बृहस्पतिवार को खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रशिक्षण प्रमुख शिवराज त्यागी एडवोकेट और वेद प्रकाश त्यागी खतौली तथा एक अन्य की ओर से रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किए गए एसडीएम खतौली जीत सिंह राय के सामने रालोद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने वाले मदन भैया के खिलाफ चुनौती पेश करते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई गई है। आरओ के सम्मुख की गई शिकायत में शिवराज त्यागी की ओर से कहा गया है कि जनपद गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के गांव सरफुद्दीन जावली निवासी 65 वर्षीय मदन भैया पुत्र भूलराम ने रालोद प्रत्याशी के तौर पर खतौली उपचुनाव के लिए 5 दिसंबर को अपना नामांकन दाखिल किया है। उसमें प्रारूप 26 नियम 4 क जो संलग्न किया गया है वह पूरी तरह से विधि सम्मत नौटरी द्वारा सत्यापित नहीं कराया गया है। आरोप है कि नामांकन में कई अन्य बहुत सारी त्रुटियां हैं। भाजपा नेता की ओर से दर्ज कराई गई आपत्ति के बाद अब रालोद प्रत्याशी के नामांकन पर संशय के बादल उमड़ पड़े हैं।

epmty
epmty
Top