गिरफ्तारी के बाद घटा केजरीवाल का वजन- जेल प्रशासन बोला सब कुछ ओके

गिरफ्तारी के बाद घटा केजरीवाल का वजन- जेल प्रशासन बोला सब कुछ ओके

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजा है, उनका स्वास्थ्य चर्चा का केंद्र बना हुआ है। आम आदमी पार्टी जहां केजरीवाल का वजन कम होने का दावा कर रही है, वहीं जेल प्रशासन ने सब कुछ ओके करार दिया है।

बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का स्वास्थ्य चर्चा का केंद्र बना हुआ है।

आम आदमी पार्टी ने जहां अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद उनका 4 किलो 500 ग्राम वजन कम होने का दावा किया है, वहीं जेल प्रशासन ने कहा है कि सब कुछ ओके है और अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ठीक-ठाक है।

आम आदमी पार्टी की तरफ से आकहा गया है कि अभी तक केजरीवाल का वजन काफी घट गया है केजरीवाल का वजन काफी तेजी के साथ घट रहा है। 21 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद से अभी तक केजरीवाल का वजन साढे चार किलोग्राम कम हो चुका है

मुख्यमंत्री के घटते वजन पर चिकित्सकों द्वारा चिंता जताई गई है। जबकि जेल प्रशासन ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को एकदम ओके हुए ओके होना बताते हुए कहा है की जेल के डॉक्टरों ने ऐसी कोई चिंता नहीं जाहिर की है।

epmty
epmty
Top