केजरीवाल ने अब खेला रामराज्य कार्ड-करायेंगे अयोध्या की सैर

केजरीवाल ने अब खेला रामराज्य कार्ड-करायेंगे अयोध्या की सैर

नई दिल्ली। विधानसभा के 8 मार्च से चल रहे बजट सत्र में बुधवार को उपराज्यपाल के अभिभाषण पर हुई चर्चा के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने सदन के बीच बोलते हुए रामराज्य कार्ड खेल दिया। उपराज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में उन्होंने रामराज्य की परिकल्पना को लेकर 10 बिंदु रखें। इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा तो दिल्ली वालों को उनकी सरकार मंदिर की मुफ्त यात्रा कराएगी।

बुधवार को सदन में उपराज्यपाल के भाषण पर हुई चर्चा में भाग लेते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई भूखा ना रहे, इसके लिए सरकार की ओर से योजना बनाई गई है। हर बच्चे को यहां तक कि अधिकारी के बच्चे को भी अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए सरकार की ओर से इंतजाम किया गया है। अगर किसी को कोई बीमारी हो जाए तो अमीर और गरीब को बेहतर इलाज के इंतजाम सरकार की ओर से किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि राम से प्रेरणा लेकर गरीबों को मुफ्त बिजली सरकार की ओर से दी गई है, जो आज के समय की लोगों की मूलभूत जरूरत है। दिल्ली दुनिया का एक अकेला ऐसा राज्य है कि यहां रहने वालों को बिजली मुफ्त मिलती है। रामराज्य में पानी मिलना चाहिए इसके लिए सरकार ने पहले से ही बंदोबस्त कर रखा है। उन्होंने कहा कि हर हाथ को काम मिलना चाहिए, हर आदमी के सिर पर छत हो और समाज में उसे इज्जत मिले। सरकार इसे लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा का ख्याल रखा जाए। हमारे हाथ में जो है वह कर रहे हैं। सम्मान और सुरक्षा दोनों के सरकार की ओर से इंतजाम किए गए हैं। बुजुर्गों को जो सम्मान नहीं देता है, उसका अंत सुनिश्चित है। इसलिए सरकार बुजुर्गों को पूरा सम्मान दे रही है। अयोध्या में राम मंदिर बन जाए तो फ्री में बुजुर्गों को भगवान श्री राम के दर्शन कराए जाएंगे। क्योंकि सरकार के लिए सभी धर्मों के लोग बराबर हैं।

epmty
epmty
Top