केजरीवाल ने बड़ा ऐलान कर बताया अपना प्लान
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में एंट्री करने का ऐलान करते हुए कहा है कि वह राज्य की सभी देश 230 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारकर इलेक्शन लड़ेंगे।
रविवार को मध्यप्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है। अभी तक भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच होने वाले सीधे मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने अपनी एंट्री का ऐलान किया है।
आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 260 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारकर इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है। पार्टी ने इसके लिए राज्य में सदस्यता अभियान तेज करने के साथ-साथ बूथ स्तर तक अपनी टीमों की तैनाती करनी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि गुजरात एवं पंजाब तथा दिल्ली की तरह मध्यप्रदेश में भी वह पूरे दमखम के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा के सीधे रहने वाले मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी कांग्रेस के लिए घाटे का सौदा बनेगी अथवा उसकी एंट्री का बीजेपी को फायदा पहुंचेगा।