तिहाड़ में केजरीवाल को पत्नी के साथ फेस टू फेस बात करने की इजाजत नहीं

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजे गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपनी पत्नी सुनीता के साथ फेस टू फेस बात करने की इजाजत नहीं है। यह बड़ा आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी का कहना है की तिहाड़ में खूंखार अपराधियों की मुलाकात उनके आदमियों के साथ बैरक में कराई जाती है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि तिहाड़ जेल प्रशासन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा है और तीन बार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनकी पत्नी के साथ मुलाकात फेस टू फेस नहीं कराई जा रही है। बल्कि बातचीत के दौरान दोनों के बीच एक जंगला रहता है। जबकि दिल्ली की जेल में खूंखार अपराधियों की मुलाकात भी बेर के भीतर कराई जाती है।
संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि मेरी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवान सिंह मान की मुलाकात अरविंद केजरीवाल के साथ होनी थी लेकिन अचानक से ईमेल भेजकर हमारी केजरीवाल के साथ मुलाकात को कैंसिल कर दिया गया।
जेल प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हमारी मुलाकात को रद्द कर दिया गया जबकि हमें 41 52 टोकन नंबर जारी किया गया था।
संजय सिंह ने कहा है कि मैं दिल्ली का सांसद दूं लेकिन मुझे भी अपनी पार्टी के मुखिया से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है, जबकि राजधानी दिल्ली की इसी तिहाड़ जेल के भीतर सुब्रत राय एवं चंद्र ब्रदर को बाकायदा बैठक करने की इजाजत दी गई थी जिसके चलते वह जिसके साथ चाहते थे उससे मिल सकते थे और कागजात भी साइन कर सकते हैं।