सवालों का सामना करने के लिए ED दफ्तर पहुंचे केजरीवाल सरकार के मंत्री

सवालों का सामना करने के लिए ED दफ्तर पहुंचे केजरीवाल सरकार के मंत्री

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में होना बताएं जा रहे कथित शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किए गए पहले समन के मिलते ही अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत पूछे जाने वाले सवालों का सामना करने के लिए ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं।

शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाए गए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत ईडी द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सामना करने के लिए उसके दफ्तर पर पहुंच गए हैं।

राजधानी दिल्ली की नजफगढ़ विधानसभा सीट से विधायक एवं दिल्ली सरकार में परिवहन, गृह एवं कानून मंत्री कैलाश गहलोत को आज ही प्रवर्तन निदेशालय द्वारा समन जारी करते हुए आज ही पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का समन मिलने के बाद मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि मैं आज ही जांच में शामिल होने के लिए ईड के दफ्तर जाऊंगा।

उधर आम आदमी पार्टी के नेता दिलीप कुमार पांडे ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा मंत्री कैलाश गहलोत को लेकर जारी किए गए समन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अगर ईडी का समन नहीं आता तो ज्यादा हैरानी होती। लेकिन ईडी द्वारा मंत्री को समन भेजे जाने से उन्हें कोई हैरानी नहीं है। उन्होंने कहा है कि अब पूरा देश तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है।

epmty
epmty
Top