चुनाव प्रचार में जुटे केजरीवाल- रोड से पहले हनुमान मंदिर में टेका माथा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट की ओर से दी गई अंतरिम जमानत के बाद देर शाम तिहाड़ जेल से बाहर निकले अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। रोड शो निकालने से पहले हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले बजरंगबली को शीश नवाया है।
शनिवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीते दिन दी गई अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने परिवार के साथ कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पहुंचकर बजरंगबली के सामने शीश नवाया है।
इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की। केजरीवाल के हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन के दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं सैकड़ो कार्यकर्ताओं के अलावा आम जनमानस की भारी भीड़ देखी गई है।
जानकारी मिल रही है कि हनुमान मंदिर में किए गए दर्शन पूजन के बाद अब केजरीवाल दोपहर 1:00 बजे आम आदमी पार्टी के दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद शाम के समय अलग-अलग स्थान पर रैलियां करने के अलावा रोड शो भी करेंगे।
50 दिनों की न्यायिक हिरासत के बाद शुक्रवार की देर रात तिहाड़ जेल से बाहर आने पर केजरीवाल ने भगवान हनुमान को धन्यवाद देते हुए देश से तानाशाही खत्म करने की अपनी लड़ाई में जनता से समर्थन मांगा है।