केजरीवाल ने किया ऐलान-यह नेता होंगे सीएम पद के कैंडिडेट

केजरीवाल ने किया ऐलान-यह नेता होंगे सीएम पद के कैंडिडेट

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हो रहे विधानसभा चुनाव में राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब के विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर अन्य दलों के साथ दो-दो हाथ कर रही है। पंजाब में आम आदमी पार्टी की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार अब घोषित कर दिया गया है। पार्टी की ओर से कहा गया है कि भगवंत मान पार्टी की ओर से पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार होंगे।

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम का ऐलान करते हुए कहा है कि हमने जनता की राय के आधार पर सीएम पद का चेहरा चुना है। उन्होंने कहा कि यदि मैं भगवंत मान को अपनी ओर से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर देता तो लोग कहते कि अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के भीतर भाई भतीजावाद किया है। इसलिए हमने पारदर्शिता बनाये रखने के लिये पिछले सप्ताह एक फोन नंबर जारी किया था, जिससे कि पंजाब के तीन करोड़ लोगों की राय आसानी के साथ ली जा सके। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पार्टी की ओर से जारी किए गए नंबर पर 21 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों की राय आई है। तमाम सर्वे और माहौल बता रहा है कि राज्य के भीतर इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है। ऐसे में अब जो सीएम का चेहरा घोषित होगा वह एक तरह से राज्य का अगला मुख्यमंत्री ही होगा। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि कई लोगों ने अपने रेस्पॉन्स में मेरा नाम डाल दिया है, हमने इन वोटों को खारिज कर दिया है। इसके बाद बाकी बचे 93 फ़ीसदी लोगों ने सरदार भगवंत सिंह मान का नाम लिया है।




epmty
epmty
Top