दिल्ली शराब घोटाला मामले में केसीआर की बेटी कविता का नाम- अनुराग

दिल्ली शराब घोटाला मामले में केसीआर की बेटी कविता का नाम- अनुराग

हैदराबाद। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को कहा कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद (एमएलसी) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता का नाम दिल्ली शराब घोटाला मामले में है और उन्हें इस पर सफाई देनी होगी।

ठाकुर ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा,“अगर आप दिल्ली शराब घोटाला मामले को देखें तो एक के बाद एक को जांच के लिए बुलाया गया है। इसमें शामिल लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जेल में है । उन्होंने कहा,“उन्हें जमानत नहीं मिली।”

केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी नोटिस जारी किया, जो शराब घोटाले के सरगना हैं। वहीं, कई अन्य लोग भी इस घोटाले में हैं, जो दिल्ली के नहीं बल्कि तेलंगाना राज्य के रहने वाले हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर का पूरा परिवार राज्य में भ्रष्टाचार में शामिल है। ठाकुर ने कहा, “शराब घोटाले में कविता के लिए ज्यादा समय नहीं है।”

उच्चतम न्यायालय ने सितंबर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया कि वह दिल्ली शराब घोटाले में कविता को पेश होने के लिए 20 नवंबर तक समन जारी न करे।

ईडी 2021-22 में अब समाप्त हो चुकी दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति के कार्यान्वयन में निहित मनी लॉन्ड्रिंग में कथित संलिप्तता के लिए सुश्री कविता की जांच कर रही है।

epmty
epmty
Top