कार सेवक थे अराजक तत्व - मुलायम सरकार ने गोली चलवा कर निभाया था कर्तव्य

कार सेवक थे अराजक तत्व - मुलायम सरकार ने गोली चलवा कर निभाया था कर्तव्य

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बयान दिया है कि कार सेवक अराजक तत्व थे तत्कालीन मुलायम सरकार ने गोली चलवा कर संविधान और कानून की रक्षा की थी।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। कल भी विधायक और पूर्व विधायकों की समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के साथ मीटिंग में स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों को लेकर चर्चा हुई थी। जिसमें बताया जाता है कि अखिलेश यादव ने भरोसा दिया था कि स्वामी प्रसाद मौर्य अब धर्म को लेकर कोई बयान नहीं देंगे।

लेकिन कासगंज जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिस समय अयोध्या में राम मंदिर की घटना घटी थी, उस समय बिना किसी न्यायपालिका के निर्देश के, बिना किसी प्रशासनिक आदेश के बड़े पैमाने पर अराजक तत्वों ने जो तोड़फोड़ की थी। तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार ने संविधान की रक्षा के लिए, कानून की रक्षा के लिए, अमन चैन कायम रखने के लिए, उस समय जो गोली चलवाई थी वह सरकार का अपना कर्तव्य था। सरकार ने अपना कर्तव्य निभाया था।

epmty
epmty
Top