कंगना की टिप्पणी है सत्ताधारी दल की सोच : कांग्रेस

कंगना की टिप्पणी है सत्ताधारी दल की सोच : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी तथा अन्य नेताओं ने अभिनेत्री कंगना राणावत की टिप्पणी को सत्ताधारी दल की सोच करार देते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह कंगना राणावत के बयान के साथ है या इसके खिलाफ।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि भाजपा ने ही अभिनेत्री को पद्मश्री से नवाजा है और उन्हें बहुत आगे बढाया है। जिस दल के लोग आज सत्ता में है उस दल की विचारधारा आजादी के आंदोलन के खिलाफ रही है उन्होंने आंदोलन को पथभ्रष्ट करने का भी षडयंत्र किया है। सत्ताधारी दल को स्पष्ट करना चाहिए कि शहीदों का अपमान करने वाली सुश्री राणावत की इस टिप्पणी को लेकर उसकी स्थिति क्या है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा "कंगना राणावत कुछ भी बोल जातीं हैं इसलिए उनकी बात पर वैसे भी कोई ध्यान नहीं देता, लेकिन यह वही कंगना राणावत है जिसे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बहुत आगे बढाया और पद्मश्री से नवाजा है। यह सोच सत्तारूढ दल की सोच है। सत्तारूढ दल की विचारधारा के लोग आजादी के आंदोलन के खिलाफ रहे हैं और उसके खिलाफ इन्होंने षडयंत्र भी रचा है। इस सोच के ये लोग आज सत्ता में हैं तो कंगना राणावत जैसे लोगों को पद्मश्री देते हैं। हम मांग करते हैं कि सरकार इस पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे कि वह कंगना राणावत की इस टिप्पणी के साथ खड़ी है कि इसके खिलाफ है।"

अभिनेत्री कंगना राणावत ने टाइम्स नाउ समिट 2021 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के गठन के संदर्भ में बोलते हुए कहा कि भारत को 1947 में नहीं बल्कि असली आजादी 2014 में मिली। उन्होंने कहा "वह आजादी नहीं बल्कि भीख थी और देश को असली आजादी 2014 में मिली।"

भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी ने भी अभिनेत्री कंगना राणावत के बयान की आलोचना की और कहा "कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार। इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह।"

इस बीच आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी की अध्यक्ष प्रीति मेनन ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करते हुए अभिनेत्री कंगना राणावत की टिप्पणी को 'देशद्रोह' बताते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी अभिनेत्री कंगना राणावत की टिप्पणी की तीखी आलोचना करते हुए उनके खिलाफ दायर शिकायत को सही बताया और इसके लिए प्रीति मेनन को बधाई दी।

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा ''विकृत मानसिकता से पीड़ित अभिनेत्री का बयान देश के शहीदों का घोर अपमान है और उनका बयान पूरी तरह से देशद्रोह है।''


वार्ता

epmty
epmty
Top