बस एक दिन का इंतजार- फिर बजेगी लोकसभा चुनाव की डुगडुगी

बस एक दिन का इंतजार- फिर बजेगी लोकसभा चुनाव की डुगडुगी

नई दिल्ली। राजनीतिक दलों एवं नेताओं के साथ पब्लिक का भी लोकसभा चुनाव की तारीखों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। बस एक दिन की बात रह गई है। मिल रही खबरों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग शनिवार की दोपहर तक लोकसभा इलेक्शन की तारीखों का ऐलान कर देगा।

शुक्रवार का दिन चुनावी गतिविधियों में संलिप्तता और इसके संबंध में रुचि रखने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर लेकर आया है। जानकारी मिल रही है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के संबंध में केवल एक दिन का इंतजार बाकी रह गया है।


खबरों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार की दोपहर लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस दौरान भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा इलेक्शन की तारीखों की भी घोषणा की जाएगी।

मुख्य बात यह है कि शुक्रवार को ही दो चुनाव आयुक्त द्वारा अपना कार्य भार संभाला जा रहा है। इससे पहले इस बात की संभावनाएं जताई जा रही थी कि भारत निर्वाचन आयोग सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर का दौरा करने के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।

epmty
epmty
Top