जमीन के बदले नौकरी- ED की चार्जशीट में लालू की एक और बेटी भी लपेटे में

जमीन के बदले नौकरी- ED की चार्जशीट में लालू की एक और बेटी भी लपेटे में

पटना। लैंड फॉर जॉब मामले में पहले से चौतरफा परेशान परेशानी झेल रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लाल यादव परिवार के मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ने जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से जमीन के बदले रोजगार मामले में दायर की गई एक नई चार्जशीट में पूर्व सीएम की एक और बेटी हेमा यादव समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बिहार में हुए लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दायर की गई एक नई चार्जशीट में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के अलावा एक और बेटी हेमा यादव तथा मीसा भारती के अतिरिक्त अमित कत्याल एवं हृदयानंद चौधरी समेत कुल 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल की गई चार्ज शीट में दो कंपनियां भी शामिल है जिनका नाम फिलहाल अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है।

परिवर्तन निदेशालय की ओर से मंगलवार को यह नई चार्ज सेट राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू स्थित विशेष अदालत में दायर की गई है।

कोर्ट की तरफ से प्रवर्तन निदेशालय को चार्जशीट की ई-कॉपी भी फाइल करने का आदेश देते हुए इस मामले पर 16 जनवरी को सुनवाई किए जाने की बात कही है।

epmty
epmty
Top