जयंत की टेंशन हुई खत्म- हैंडपंप से ही चुनाव लड़ेंगे आरएलडी उम्मीदवार

जयंत की टेंशन हुई खत्म- हैंडपंप से ही चुनाव लड़ेंगे आरएलडी उम्मीदवार

लखनऊ। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से क्षेत्रीय दल होने का दर्जा खो चुके राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी की एक बड़ी टेंशन खत्म कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से कोई भी रिव्यु नहीं किए जाने की वजह से अब रालोद के कैंडिडेट अपने पुराने चुनाव निशान हैंडपंप पर ही इलेक्शन लड़ सकेंगे।

बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे की ओर से बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में राष्ट्रीय लोकदल की ओर से चुनाव मैदान में उतारे गए उम्मीदवार हैंडपंप के चुनाव चिन्ह पर ही इलेक्शन लड़ेंगे।

राज्य निर्वाचन आयोग में राष्ट्रीय लोकदल एक मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के तौर पर पंजीकृत है और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कोई भी रिव्यू नहीं किया गया है।इसलिए राष्ट्रीय लोकदल के कैंडिडेट अपने पुराने चुनाव चिन्ह हैंडपंप पर ही नगर निकाय का चुनाव लड़ सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह ने मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग को संबोधित करते हुए अपनी चिट्ठी में कहा है कि कृपया रालोद के चुनाव चिन्ह हैंडपंप को यूपी में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में सभी सीटों पर केवल रालोद उम्मीदवारों के लिए ही सुरक्षित रखा जाए।

epmty
epmty
Top