जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी की हुई मीटिंग- यासीन बने उपाध्यक्ष

जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी की हुई मीटिंग- यासीन बने उपाध्यक्ष

सरधना। ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी व प्रदेश अध्यक्ष युवा मोहिब आलम कुरेशी का जोरदार स्वागत किया गया। वह मेरठ जनपद के कस्बा सरधना में कुरैशी बिरादरी की एक मीटिंग को संबोधित करने के लिए आए थे। सरधना में यासीन युसूफ उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के कार्यालय पर मीटिंग को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी ने कहा कि यह संगठन बिरादरी के आर्थिक सामाजिक शैक्षिक रूप से पिछड़े पन को दूर करने कुरैशी बिरादरी के स्थान के लिए काम कर रहा है। यह संगठन सरकार से भी इसमें सहयोग करने के लिए मांग करता रहेगा।

ऑल इंडिया जमीयत उल कुरैश एक्शन कमेटी के यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष मोहिब आलम कुरेशी ने इस अवसर पर कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि कुरैशी बिरादरी को एसटी में सम्मिलित किया जाए क्योंकि कुरैशी बिरादरी एक घुम्मन जाती है, जो बहुत पुराने जमाने से ही नगर गांव से बाहर की बस्तियों और जगह-जगह घूम कर अपना भरण-पोषण करती थी। इसलिए यह आज भी हर एतबार से पिछड़ी हुई है। इस जाति का उत्थान कराने के लिए इसको अनुसूचित जनजाति में सम्मिलित कर के आरक्षण दिया जाए। मीटिंग में सरधना के यासीन यूसुफ को संगठन में उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त करके एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।


पूर्व विधायक स्वर्गीय हाजी अब्दुल वहीद कुरैशी के पुत्र हाजी अतहर कुरैशी ने कुरैशी बिरादरी को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि एससी एसटी जाति का आरक्षण मिलने के बाद ही कुरैशी बिरादरी का आर्थिक सामाजिक व शैक्षिक विकास संभव है । इस अवसर पर जीशान कुरैशी ने अपने विचार करते हुए कहा कि यह संगठन कुरैशी बिरादरी के उत्थान के लिए जो कार्य कर रहा है, यह बहुत सराहनीय है और हमारा इस संगठन को समर्थन हमेशा मिलता रहेगा। जीशान कुरैशी ने शिक्षा की तरफ अपने समाज को जाने के लिए भी संबोधित किया और कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है। सभी अपने अपने बच्चों को शिक्षा दिलवाएं तभी देश आगे बढ़ेगा और कुरैशी बिरादरी भी मजबूत होगी।

ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश एक्शन कमेटी के उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष यासीन यूसुफ ने कहा वो अपने पद की जिम्मेदारी पूरी निष्ठा कर्मठत से निभाएंगे। इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय संयोजक सलीम अहमद कुरैशी, मुहिब आलम कुरैशी प्रदेश अध्यक्ष, हाजी इस्लाम कुरैशी, मेहरबान कुरैशी सभासद, शाहरुख कुरैशी सभासद, मुन्ना कुरैशी सभासद, साकिर कुरैशी, जुबेर कुरैशी सभासद, यासीन कुरैशी अशरफ कुरैशी, गुलाब कुरैशी, हाफिज सदन कुरैशी, यामीन कुरैशी आदि ने फूल माला वे शाल ओढ़ाकर स्वागत किया।




epmty
epmty
Top