टिकट मिलने की आस में जेल अधिकारी इस्तीफा देकर भाजपा में हुए शामिल

टिकट मिलने की आस में जेल अधिकारी इस्तीफा देकर भाजपा में हुए शामिल

चंडीगढ़। सिर पर चढ़े राजनीति के चस्के को विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर उसे मीठी चासनी में पकाने के लिए जेल विभाग के अधिकारी अपनी नौकरी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गए हैं। इनके कार्यकाल में डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को 6 मर्तबा पैरोल मिल चुका है।

बुधवार को हरियाणा में तेजी के साथ हुए बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत जेल विभाग के अधिकारी सुनील सांगवान ने अपनी सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। राजनीति में अपने पांव जमाने के लिए सरकारी नौकरी से इस्तीफा देने वाले जेल अधिकारी सुनील सांगवान अब तुरंत भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।

5 साल तक सुनारिया जेल के अधीक्षक रह चुके सुनील सांगवान के कार्यकाल के दौरान बलात्कार के मामले में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा के राम रहीम को छह बार पैरोल मिल चुकी है।

भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले सुनील सांगवान को लेकर अब उम्मीद लगाई जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी उन्हें चरखी दादरी विधानसभा सीट से टिकट देकर चुनाव मैदान में उतार सकती है।

epmty
epmty
Top